Independence Day 1984 Special: जब विंग कमांडर राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में रखा था पैर
Aug 13, 2022, 23:04 PM IST
Ad
साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में पैर रखा था, अप्रैल 1984 में जब वो अंतरिक्ष में पहुंचे तो उनके साथ ही भारत का नाम भी दुनिया के नक्शे में एक नई वजह से चमकने लगा था .अभी तक वो पहले भारतीय हैं जिनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका है.