Independence Day 2022: दुनिया के सबसे ऊंचे Chenab Railway Bridge पर फहराया तिरंगा, Golden joint का काम पूरा
Aug 14, 2022, 13:42 PM IST
चिनाब रेलवे ब्रिज का गोल्डन ज्वाइंट पूरा होने पर वहां तिरंगा लहराया गया. कर्मचारियों का जोश इस दौरान हाई दिखा और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी.जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज का शुभारंभ हो गया है