News@11: बातचीत से विवाद सुलझायें भारत और चीन - चीनी राजदूत
Oct 26, 2022, 13:05 PM IST
भारत में चीन के राजदूत रहे सुन वेइदोंग का तीन साल का कार्यकाल ख़त्म होने जा रहा है. शनिवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत में उनका ये समय 'अविस्मरणीय' रहा है. वेइदोंग का कार्यकाल ऐसे वक्त में खत्म हो रहा है, जब भारत और चीन के बीच सीमा पर सैन्य गतिरोध बना हुआ है