India-China Clash: अब `ड्रैगन` देखेगा `वायु वीरों` का पराक्रम
Dec 15, 2022, 14:33 PM IST
आज से भारत चीन की सीमा के पास ड्रिल करने जा रहा है. भारतीय वायुसेना आज से दो दिनों के लिए नॉर्थ ईस्ट में अभ्यास करेगी. इस युद्धाभ्यास में रफाल, अपाचे और सुखोई 30 फाइटर जेट समेत कई और फाइटर जेट शामिल होंगे.