India-China Conflict: सीमा विवाद पर चीन के प्रभारी राजदूत का बयान, `भारत से युद्ध नहीं चाहते`
Mar 23, 2023, 12:06 PM IST
भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर चीनी दूतावास की प्रभारी राजदूत Ma Jia का बड़ा बयान सामने आया है। मा जिया का कहना है कि, 'भारत-चीन सीमा विवाद बहुत जटिल लेकिन दोनों देश में से कोई भी टकराव नहीं चाहता। कोई भी युद्ध नहीं चाहता'.