India China Face-off: भारतीय सेना के `चक्रव्यूह` से बीजिंग बैचेन, जानिए कैसे फेल हुई चीन की चाल?
Dec 14, 2022, 12:22 PM IST
भारतीय सेना के चक्रव्यूह से बीजिंग बैचेन हो गया है. तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प पर भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में बताया जा रहा है कि जवानों ने चीनी सैनिकों को पीछे धकेला. जानिए कैसे फेल हुई चीन की चाल?