India-China Faceoff: चीन ने `पीटने` का प्लान बनाया..खुद पिटा, तवांग में पीठ दिखाकर भागा
Dec 14, 2022, 11:45 AM IST
चीन ने पीटने का प्लान बनाया था लेकिन वो खुद तवांग में पिट गया है. LAC पर चीन की साज़िश की एक-एक परत खुल रही है. भारतीय सेना ने चीन की चाल को केवल नाकाम ही नहीं किया, बल्कि बेनकाब भी किया है. अरुणाचल प्रदेश में तवांग झड़प के बाद चीन बैकफुट पर नजर आ रहा है. मुंह की खाने के बाद अब वह प्रोपेगेंडा पर उतर आया है.