India-China Faceoff: तवांग झड़प पर अमेरिका का बयान, `मौजूदा हालात पर दोनों देश बात करें`
Dec 14, 2022, 11:44 AM IST
तवांग झड़प पर अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिका ने दोनों देशों को नसीहत देते हुए कहा है कि दोनों देशों को मौजूदा हालात पर बात करनी चाहिए. LAC पर चीन की साज़िश की एक-एक परत खुल रही है. अरुणाचल प्रदेश में तवांग झड़प के बाद चीन बैकफुट पर नजर आ रहा है.