India China Standoff: चीन पर Farooq Abdullah ने दिया बड़ा बयान, कहा, `आज हमने चूड़ियां नहीं पहनी है`
Dec 23, 2022, 15:15 PM IST
चीन से तनाव के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'चीन के सामने हमारी फ़ौज डटी हुई है। 1962 में हिंदी-चीनी भाई-भाई करते थे। पुराने ज़माना चला गया है। आज हमने चूड़ियां नहीं पहनी है।'