India-China Tension: `मोदी सरकार की `लाल आंख` पर चीनी चश्मा`, खड़गे का मोदी सरकार पर हमला
Thu, 15 Dec 2022-1:22 pm,
खड़गे ने मोदी सरकार पर तवांग मामले को लेकर हमला करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि मोदी सरकार की 'लाल आंख' पर चीनी चश्मा लगा है. क्या भारतीय संसद में चीन के विरुद्ध बोलने की अनुमति नहीं है?