India Defence Deal: देश के दुश्मनों को 2 लाख करोड़ का `शॉक`
Dec 01, 2023, 22:54 PM IST
दुनिया भर में युद्ध के माहौल के बीच देश की सेनाओं के लिए एक बड़ी खबर आई है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये के भारी-भरकम रक्षा सौदे को मंजूरी दी है और इस खबर से भारत के दुश्मन बहुत चिंतित हैं. नई डील में स्वदेशी फाइटर जेट, लड़ाकू हेलीकॉप्टर, मिसाइलें और तोप खरीदने का फैसला किया गया है. साथ ही सेना के लिए सटीक निशाने लगानेवाले गोला-बारूद भी खरीदे जाएंगे. पर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण खबर भारतीय सीमा पर तैनात दुश्मन टैंकों के लिए आई है. इस नए सौदे के बाद सरहद पर चीन-पाकिस्तान के टैंक भारत की सेना से बचते फिरेंगे.