S-400 Missile System: रूस से भारत को मिली S-400 Missile System की तीसरी Squadron, चौंका चीन-अमेरिका?
Feb 28, 2023, 11:36 AM IST
भारत के सुरक्षा लिहाज़ से अच्छी खबर आई है। रूस ने भारत को S-400 मिसाइल सिस्टम की तीसरी स्क्वाड्रन सौंप दी है। ये भारत और रूस की दोस्ती का बड़ा प्रमाण है जिससे चीन और अमेरिका चौंक सकता है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानिए S-400 मिसाइल सिस्टम क्यों है ख़ास?