Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में संकेत ने रजत पदक और गुरुराज पुजारी ने कांस्य किया अपने नाम
Jul 30, 2022, 22:27 PM IST
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को आज अपना पहला मेडल मिला. संकेत महादेव सरगर ने वेटलिफ्टिंग में 55 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीत कर भारत को पहला पदक दिलाया. हालांकि संकेत स्वर्ण पदक के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुके थे. उनके और स्वर्ण पदक के बीच का फासला मात्र एक किलोग्राम का था. वेटलिफ्टिंग में ही भारत को दूसरा मेडल गुरुराज पुजारी ने दिलाया. गुरुराज ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में 269 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया.