ब्रिटेन को पछाड़ `भारत` बना दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था -JP Nadda
Jan 02, 2023, 23:49 PM IST
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 8 सालों का महिमामंडन किया है. BJP प्रेसीडेंट ने कहा कि देश विपरीत परिस्थिति में आगे बढ़ा है. उन्होंने आगे कहा कि जिस देश ने भारत पर राज किया आज हमने उनको पछाड़ दिया है.