Independence day 2013 Special: भारत ने लगाई मंगल पर सफल छलांग
Aug 14, 2022, 22:57 PM IST
साल 2013 और मिशन मंगल.भारत के इतिहास में एक बड़ा दिन. मंगलायान भारत का पहला मंगल अभियान. जो पहले प्रयास में ही सफल हो गया. सबसे खास बात तो यह है कि भारत का यह मिशन काफी किफायती रहा. भारत में इस मिशन पर करीब 450 करोड़ रुपए खर्च किए थे