BREAKING NEWS: UNGA में Pakistan को भारत की खरी-खरी, कहा, `आतंकियों को शरण देता है पाक`
Feb 24, 2023, 10:04 AM IST
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। UNGA में भारत के स्थायी मिशन प्रतीक माथुर ने कहा कि, 'पाकिस्तान आतंकियों को शरण देता है'. इस रिपोर्ट में जानें प्रतीक माथुर का पूरा बयान।