G-20 समिट के लिए तैयार भारत, दुनिया देखेगी PM Modi का `विज़न`
Dec 14, 2022, 16:30 PM IST
साल 2023 में G-20 समिट की अध्यक्षता भारत करेगा. इसी साल इंडोनेशिया के बाली में हुए समिट के दौरान PM Modi को इसकी अध्यक्षता सौंपी गई थी. अब भारत के अलग-अलग राज्यों में G-20 समिट की तैयारी शुरू हो गई है.