BREAKING: पिछले 24 घंटे में भारत में सामने आए 188 नए Corona Case, देश में कुल 2554 Active मरीज
Jan 05, 2023, 16:14 PM IST
भारत में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 188 नए केस सामने आए हैं। देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2554 हो गई है। विस्तार से जानें देश में कैसे हैं कोरोना के मौजूदा हालात।