India Russia Relation: रूस के राजदूत डेनिस एलिपोव बोले, `दोस्ती से ज्यादा कुछ भी नहीं..`
Nov 22, 2022, 09:03 AM IST
भारत और रूस दोनों देशों के बीच राजनायक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न दिल्ली समेत 3 महानगरों में मनाया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर रूसी राजदूत डेनिस एलिपोव ने भारत और रूस के संबंधों पर बड़ा बयान दिया। एलिपोव ने कहा कि दोस्ती से ज़्यादा कुछ भी नहीं होता।