भारत पर टूट पड़े 57 मुस्लिम देश, मिला ऐसा जवाब हमेशा रहेगा याद
May 29, 2022, 13:42 PM IST
भारत ने एक बार फिर मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन OIC के मुंह पर से नकाब हटाया है. ताकि पूरी दुनिया को OIC का असली चेहरा दिख जाए. भारत ने एक ही साथ इन 57 मुस्लिम देशों को कड़ा संदेश दे दिया है कि आतंकवाद पर अपनी सोच को सही कर लें.