भारत ने बॉर्डर पर भेजे कई लड़ाकू हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान में भगदड़
Sep 28, 2022, 13:47 PM IST
Indian Air Force भारत की पश्चिमी सीमा के पास अपने स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर्स का पहला स्क्वॉड्रन बनाने जा रहा है. वायुसेना Light Combat Helicopters (LCH) का एक स्क्वॉड्रन जोधपुर एयरबेस पर तैनात करने जा रहा है. इस यूनिट की तैनाती के बाद से बॉर्डर की निगरानी का काम आसान हो जाएगा. घुसपैठ रुकेगी. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में..