Air Force ने चौड़ा किया देश का सीना, रात के अंधेरे में पहली बार कारगिल एयरस्ट्रिप पर लैंड कराया हरक्यूलिस विमान
भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर अपना दम दिखा दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने कारगिल में रात के समय एयरस्ट्रिप पर सी-130जे सुपर हर्क्यूलस विमान को लैंड कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और लिखा वायुसेना के सी-130जे एयरक्राफ्ट ने कारगिल एयरस्ट्रिप पर रात के समय लैंडिंग कर ली है. इस अभ्यास के दौरान टेरेन मास्किंग का काम करते हुए गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया था. आप भी देखिए गर्व से भर देने वाला ये मोमेंट.