Vayushakti 2024: पोखरण के आसमान में वायुसेना ने दिखाई अपनी ताकत, देख थरथरा जाएंगे दुश्मन
Indian Airforce Video: भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे पोखरण में वायुसेना ने शक्ति अभ्यास किया. ऐसे में भारत में ही बनाई गई हवा में दुश्मन को मार गिराने वाली आकाश मिसाइलें दागी गईं. वायु सेना ने वैसा ही अभ्यास किया जैसा असली युद्ध में होता है. ये शक्ति प्रदर्शन देख आप भी गर्व से भर जाएंगे और ये वीडियो देख दुश्मन के पैर थर-थर कांपेगे.