इस कमांडो ने बचाई थी PM Modi की जान, अचानक आया सामने
May 16, 2023, 17:10 PM IST
राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में कैप्टन (अब मेजर) राकेश टीआर को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. राकेश टीआर के अलावा सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया. 24 अप्रैल, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक रैली के लिए जम्मू रवाना होने वाले थे, उसी बीच सूत्रों से फिदायिन हमले की सूचना मिली.