सलाम आर्मी! आ गया आतंकवादियों का विनाश, J&K में महिला और पुरुषों को एक साथ दी जा रही है स्पेशल ट्रेनिंग
भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस को विशेष ट्रेनिंग दे रही है. आतंकवाद से निपटने के लिए भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस को स्पेशल ट्रेनिंग दे रही हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. बता दें कि ये ट्रेनिंग डोडा में बदरवा के भालरा स्थित व्हाइट नाइट कोर बैटल स्कूल में दी जा रही है. इसमें 62 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसएसपी) और 1116 प्रशिक्षु पुलिस उप निरीक्षकों (पीएसआई) का बैच शामिल है. इसमें 19 महिला डीएसएसपी और 143 महिला पीएसआई भी हैं.