India China Tension: भारतीय सेना को 3 महीने पहले से था तवांग में चीन की घुसपैठ का अंदाजा!
Dec 15, 2022, 12:22 PM IST
भारतीय सेना को 3 महीने पहले से ही तवांग में चीन की घुसपैठ का अंदाजा था. सेना ने सितम्बर में ही तय कर लिया था कि पूरी फाॅर्स भारत-चीन के सीमा पर रहेगी. आपको बता दें कि आज से भारत चीन की सीमा के पास ड्रिल करने जा रहा है.