Indian Army-IAF Military Exercise: अब सिर्फ 65 मिनट में भारतीय सेना करेगी युद्ध खत्म?
Nov 22, 2022, 08:24 AM IST
पाकिस्तान की सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर की दूरी पर एक बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज़ हुई। इसमें भारतीय सेना ने हर एक हथियार का इस्तेमाल किया जैसे टैंक, तोपखाना, बख्तरबंद गाड़ियां, रॉकेटलॉन्चर सहित पैदल सैनिक भी इसमें शामिल हुए। भारतीय सेना के साथ साथ वायुसेना के फाइटर जेट्स, लड़ाकू हेलिकॉप्टर ने भी फायरिंग की। ये नए ज़माने का युद्धाभ्यास है जिसमें काम समय में बड़ा टारगेट कम्पलीट किया जाएगा और केवल 65 मिनट में पूरा युद्ध खत्म होगा।