Army Dog Axel Death:भारतीय सेना ने खोया अपना शेरदिल कुत्ता `एक्सल`, ऐसे दी गई अंतिम विदाई
Jul 31, 2022, 17:15 PM IST
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को एक भीषण मुठभेड़ हुई थी. इसी मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का खोजी कुत्ता एक्सल मारा गया था. इसी दौरान सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया था. वहीं सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए थे.