2 गोलियां लगी लेकिन आतंकियों से लड़ता रहा सेना का डॉग
Oct 11, 2022, 13:42 PM IST
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना का एक हमलावर डॉग गंभीर रूप से घायल हो गया. सोमवार की सुबह सेना ने ‘जूम’ नाम के अपने हमलावर डॉग को उस घर के अंदर भेजा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे. अधिकारियों ने कहा कि इस बार के अभियान में आतंकवादियों की दो गोली लगने के कारण जूम घायल हो गया. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...