सुरक्षाबलों को आतंकियों का पता बताएंगेये खतरनाक चूहे !
Jan 10, 2023, 12:56 PM IST
भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों ने 26/11 जैसे आतंकवादी हमले के हालात में सुरक्षा बलों को दुश्मनों के कब्जे वाली इमारत के अंदर से एक लाइव वीडियो फीड प्रदान करने के मकसद के साथ अपनी प्रयोगशाला में ‘चूहा साइबोर्ग’ का पहला बैच तैयार किया है. दरअसल, इनकी मदद से सेना के जवान उस वक्त की स्थिति को भी अच्छी तरह से समझने में सक्षम होंगे.