#ChunaviGyan: भारत की दिलचस्प नाम वाली पार्टियां, `लवर्स पार्टी` है सबसे फेमस
Lok Sabha Elections: भारत में पहले फेज के इलेक्शन हो चुके हैं. अब दूसरे फेस के इलेक्शन की तैयारी जोरों पर हैं. ऐसे में चुनावी ज्ञान में हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत की फनी पॉलीटिक्ल पार्टियों के नाम. जी हां, भारत में लवर्स पार्टी नाम की चुनावी पार्टी सबसे ज्यादा चर्चित है. चलिए जानते हैं आखिर कहां हैं ये पार्टियां.