जानिए कैसा होगा ट्रेन T-18 का नया वर्जन
Jan 08, 2019, 17:55 PM IST
T-18 का ट्रायल सफल होने के बाद रेलवे ने इस ट्रेन का नया वर्जन बनाने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले पर चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी ने काम करना भी शुरू कर दिया है. ट्रेन T-18 के नए वर्जन को लेकर चेन्नई आईसीएफ के महाप्रबंधक सुधांशु मणि से ZEE-DIGITAL के प्रिंसिपल कॉरस्पोंडेंट अनूप कुमार मिश्र ने विस्तृत बातचीत की.