ISSF Shooting World Cup: भारतीय निशानेबाज मैराज अहमद खान ने स्वर्ण जीत कर रचा इतिहास
Jul 18, 2022, 22:06 PM IST
भारतीय निशानेबाज मैराज अहमद खान ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. भारतीय दल के इस सबसे उम्रदारज सदस्य ने कोरिया के मिंसू किम और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन को हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. मैराज ने 40 शॉट फाइनल इवेंट में 37 का शानदार स्कोर बना कर पदक अपने नाम कर लिया. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शानदार परफॉर्म करते हुए पदक तालिका में शीर्ष पर काबिज है.