भारतीयों ने लिखी `वैक्सीन क्रांति` पर किताब, स्वास्थ्य मंत्री ने किया लॉन्च
Jan 12, 2023, 00:12 AM IST
पब्लिक पॉलिसी एक्स्पर्ट्स आशीष चंदोरकर और सूरज सुधीर ने कोरोना पर एक किताब लिखी है. इस किताब को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लॉन्च किया है. तो वही इसकी एक कॉपी पीएम मोदी को भेंट की गई है.