INS Vikrant: समंदर का `शहंशाह` है INS विक्रांत
Sep 02, 2022, 15:57 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को INS विक्रांत के रूप में नई सौगात दी. ये स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर आज भारतीय नौसेना के खेमे में शामिल हो गया. इस पोत का वजन 45 हजार टन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में हमारी नेवी और मजबूत होगी.