RSS: भारत की पहली पर्वतारोही संतोष यादव ने किया संबोधित
Oct 05, 2022, 10:47 AM IST
नागपुर के RSS मुख्यालय में विजयदशमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें, विजयदशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी. थोड़ी देर में RSS प्रमुख संबोधित करेंगे. उससे पहले भारत की पहली पर्वतारोही संतोष यादव कार्यक्रम को संबोधित कर रही हैं.