ISRO SSLV Launch : अंतरिक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव
Aug 07, 2022, 11:01 AM IST
ISRO SSLV Launch : आज़ादी के 75वें वर्ष में भारत की अंतरिक्ष में कामयाबी की नई उड़ान...स्कूली छात्रों की बनाई 'आज़ादी सैट' की ISRO ने की सफल लॉन्चिंग. सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर पहला SSLV लॉन्च करके इतिहास ISRO ने इतिहास रच दिया... सुबह 6.30 बजे से श्रीहरिकोटा में काउंटडाउन शुरू हो चुका था... देश के 75 स्कूलों की 750 छात्राओं की बनाई 'आज़ादी सैट'से अंतरिक्ष में फहराएगा तिरंगा...