भारत का अनोखा ‘सीटी वाला गांव’, नाम से नहीं धुन से होती है पहचान
Feb 23, 2023, 20:48 PM IST
भारत के मेघालय में एक गांव है जिसे कॉन्गथॉन्ग के नाम से जाना जाता है..इस गांव से जुड़ी एक अनोखी बात है जो शायद कहीं और देखने को नहीं मिलेगी. वो है यहां के लोगों के नाम के साथ मिलने वाले खास गाने . इस वजह से इस गांव को विसलिंग विलेज यानी सीटी बजाने वाला गांव भी कहा जाता है.