Delhi To Patna Flight Case: फ्लाइट में हंगामे को लेकर Indigo का बयान, `विमान में कोई विवाद नहीं हुआ`
Jan 09, 2023, 15:35 PM IST
दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में हंगामे की सूचना मिली थी। 3 नशे में धुत शराबियों ने इंडिगो फ्लाइट की एयर होस्टेस से छेड़खानी की और कैप्टन से भी हाथापाई की। इस मामले में इंडिगो का बयान सामने आया है। इंडिगो एयरलाइन का कहना है कि, 'विमान में कोई विवाद नहीं हुआ। '