Viral Air Hostess: `मै आपकी नौकर नहीं`- गुस्से में एयर होस्टेस ने पैसेंजर को ही कह दी ये बात, देखें वायरल वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की एयर होस्टेस और फ्लाइट में बैठा यात्री आपस में बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बहस के दौरान एयरहोस्टेस उस आदमी से कहती है, ‘तुम मुझ पर उंगली उठा रहे हो और मुझ पर चिल्ला रहे हो. मेरा क्रू तुम्हारे कारण रो रहा है. कृपया समझने की कोशिश करो.’ लेकिन इससे पहले कि वह बात पूरी कर पाती, यात्री ने पूछा, “तुम चिल्ला क्यों रहे हो?” “क्योंकि तुम हम पर चिल्ला रहे हो,” एयरहोस्टेस ने अपनी आवाज तेज करते हुए जवाब दिया.