गड्ढे में छटपटा रहा मासूम हाथी, बाहर निकलने के किए लगा दी जान की बाजी
जब एक बेजुबान जानवर किसी मुश्किल में फंस जाता है तो वह चाह कर भी किसी की मदद नहीं मांग पाता. ऐसे में केरल के एर्नाकुलम जिले से एक तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आपका दिल सहम जाएगा. दरअसल, वीडियो में एक जंगली हाथी पानी से भरे गड्ढे में गिर जाता है. वह लगातार बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा होता है. इसे बचाने की कोशिशें जारी हैं. हाथी को शांत करने और बचाव के लिए कोटप्पडी पंचायत के क्षेत्र में 24 घंटे के लिए सीआरपीसी की धारा 144 की घोषणा की गई है. देखें वीडियो...