INS Tarkash in Rio de Janeiro: भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस तरकश ब्राजील में फहराएगा तिरंगा
Jul 30, 2022, 21:42 PM IST
भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस तरकश 15 अगस्त को ब्राजील में तिरंगा फहराएगा. यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में होगा. भारतीय नौसेना का यह युद्धपोत फिलहाल एक खास मिशन पर लंबी दूरी की यात्रा पर है.