भारतीय नौसेना में शामिल हुआ INS Vagir, साइलेंट किलर रखेगा दुश्मन पर नजर
Jan 23, 2023, 19:15 PM IST
आज यानि 23 जनवरी के अवसर पर आईएनएस वागीर को नौसेना में शामिल कर दिया गया है. INS Vagir जरिए नौसेना की ताकत में और बढ़ोतरी होगी. वागीर 400 मीटर गहराई में जाकर दुश्मन का पता लगाने में सक्षम है. समंदर से अब भारत की सुरक्षा और भी ज्यादा मजबूत हो गई है.