Internet service: केरल बना देश का पहला और इकलौता ऐसा राज्य, जिसके पास है खुद का इंटरनेट
Jul 15, 2022, 13:03 PM IST
केरल देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य है जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा है. केरल सरकार ने 1,548 करोड़ रुपये की फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना से करीब 20 लाख गरीब परिवारों को फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा.