iPhone Wet Mode: Apple लॉन्च करने जा रही है `वेट मोड`, जानें क्यों है खास
Jul 09, 2022, 18:42 PM IST
Apple जल्द ही एक खास टेक्नोलॉजी लेकर आ सकता है. iPhone में इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद बारिश में भी फोन को इस्तेमाल किया जा सकेगा. Apple कंपनी ने अपने इस खास फीचर के लिए एक पेटेंट को सिक्योर किया है. अभी भी iPhone, Water resistant आते हैं लेकिन उन्हें बारिश में इस्तेमाल करना मुश्किल होता है.