IPL 2023: Mumbai Indians से Chennai Super Kings तक, कौन सी टीम हैं IPL की सबसे कामयाब टीम?
Mar 17, 2023, 22:28 PM IST
IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है, सभी टीमों ने इसके लिए कमर कस ली है. इसे लेकर हर क्रिकेट प्रेमी बहुत एक्साइटेड है. पिछली बार की तरह इस बार भी IPL में 10 टीमें खेल रही है. साथ ही इस बार 3 टीमें नए कप्तान और 7 टीमें अपने पुराने कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी… तो चलिए इस वीडियो में जानते हैं कि कौन सी टीम IPL में रही सबसे सफल और किसके झोली में गई सबसे ज्यादा ट्रॉफी.