अकेले रहने की आदत अच्छी है या बुरी? विकास दिव्यकीर्ति से सुनिए इसका जवाब
Vikas Divyakirti Class: यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले छात्रों में विकास दिव्यकीर्ति काफी मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर विकास सर का एक वीडियो वारयल हो रहा है. इसमें विकास सर छात्रों की क्लास ले रहे हैं. इस बीच सवाल पैदा होता है कि अकेले रहना ठीक है या नहीं? इस पर विकास सर जवाब देते हैं कि अकेले रहना अच्छा है और एक वक्त तक यह आपको फायदा भी पहुंचाता है. यदि आप अकेले रहना सीख लो तो आगे चलकर चीजें ठीक हो जाती हैं.