नीतीश कुमार का नारा उनपर ही भारी पड़ गया
Aug 16, 2022, 20:54 PM IST
बिहार में जैसे ही नीतीश कुमार ने NDA का साथ छोड़कर RJD का दामन थामा फिर से जंगलराज का शोर मचाना शुरू हो गया. बिहार में महागठबंधन के आए अभी महज 6 दिन हुए हैं और बीजेपी ने सुशासन बाबू को उनके ही दिए सियासी जुमले उठाना शुरू कर दिया.