कुट्टू के आटे में भी मिलावट की बात सामने आई है
Oct 05, 2024, 18:43 PM IST
आज कल हर चीज में मिलावट है. मिलावटी घी के बाद अब नवरात्र में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कुट्टू के आटे में भी मिलावट की बात सामने आई है. जिसे खाने से बिजनौर में 200 लोग बीमार पड़ गए. हम आपको डरा नहीं रहे. बस सतर्क कर रहे हैं. क्योंकि हो सकता है कि जो कुट्टू का आटा आप तक पहुंचा है. उसमें मिलावट हो यूपी के गाजिबाद, मथुरा, बिजनौर समेत कई जगह मिलावटी कुट्टू का आटा खाने के बाद सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. अब सवाल है कि आखिर कुट्टू का आटा जहरीला कैसे हो जाता है, और जहरीले कुट्टू के आटे से कैसे बचें?'