Watch: इजरायल ने दागी मिसाइल और जमींदोज हो गई गाजा यूनिवर्सिटी, तिलमिलाया अमेरिका
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें Birzeit University ने क्रूर हमले और बमबारी की कड़ी निंदा की. दरअसल गाजा शहर के दक्षिण इजराइल विश्वविद्यालय 70 दिनों तक कब्जा करने के बाद इस जगह को अपने सेनाओं को सैन्य बैरकों में बदल दिया था. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं, देखें वीडियो...